पार्टी का विरोध, कार्यर्ताओं ने की नारेबाजी

अरुण जेटली को जम्मू एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज भाजपा नेताओं ने इसके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अरुण जेटली को एयरपोर्ट से बाहर आकर हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने की इजाजत दी जानी चाहिए.

दिल्ली वापस जाने की अपील

इस बीच जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर शांतनु ने कहा कि उन्होंने हालात के मद्देनजर अरुण जेटली समेत अन्य लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी है. साथ ही उनसे अपील की जा रही है कि वह यहां से वापस दिल्ली चले जाएं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किश्तवाड़ में आगजनी और हत्याओं के दोषियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

राजनीतिक दलों को राजनीति नहीं करने देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को किश्तवाड़ की घटना पर राजनीति नहीं करने दी जाएगी, जिससे लोगों की भावनाएं भड़क सकें. इस बीच पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें श्रीनगर स्थित घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है जो उन्हें निकलने नहीं दे रहे हैं.

किश्तवाड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा

गौरतलब है कि शुक्रवार को किश्तवाड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. शनिवार को दिनभर किश्तवाड़ में स्थित शांत रही, लेकिन जिले के पाडर क्षेत्र में कुछ दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ हुई, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए. हालात से निपटने के लिए कई बड़े अधिकारी किश्तवाड़ में डेरा डाले हुए हैं. क‌र्फ्यू के चलते किश्तवाड़ में लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. लोगों को अपनी जली और लुट चुकी दुकानों को देखने तक नहीं जाने दिया गया. सुरक्षाबलों की गाड़ियों से ऐलान होता रहा कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले, ऐसा करने वाले को देखते ही गोली मार दी जाएगी.

अंतिम संस्कार के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी

शनिवार को दोनों युवकों के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने सरकार तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रशासन की ओर से दुकानों के बाहर सड़कों पर बिखरे सामान को साफ करवाया जा रहा है, लेकिन दुकानदारों में काफी रोष है. कुल मिलाकर स्थित तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. शनिवार को किश्तवाड़ में स्थिति का जायजा लेने जम्मू से रवाना हुए भाजपा, विहिप व बजरंग दल के नेताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. विहिप और बजरंग दल के नेताओं को हिरासत में लेकर सीआरपीएफ कैंप में नजरबंद किया गया है.

National News inextlive from India News Desk