कानपुर। देश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियां इन दिनों काफी ज्यादा एक्टिव है। कई पार्टियां ऐसी हैं जो लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए विरोधी पार्टियों से भी हाथ मिलाने में पीछे नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के गठबंधन की खबरें चर्चा में थीं लेकिन गठबंधन की इन खबरों पर अब विराम लग गया है। खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को बहुत मनाया लेकिन वह गठबंधन करने के लिए नहीं मानी।
सीएम केजरीवाल बोले मना-मनाकर थक गए,कांग्रेस मान जाती तो बीजेपी को न मिलती एक भी सीट
भाजपा दिल्ली में सभी 7 सीटों पर हार जाएगी
चांदनी चौक में कल एक रैली संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है तो उसके हर उम्मीदवार के खिलाफ एक उम्मीदवार होना चाहिए। वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने पूरी कोशिश की और कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए मनाने का प्रयास किया लेकिन उसे यह बात समझ नहीं आई। अगर आज कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो जाए तो भाजपा दिल्ली में सभी 7 सीटों पर हार जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए ऐसे मांगे वोट, कांग्रेस-भाजपा के लिए की ये अपील

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ही नहीं ये सीएम भी बैठ चुके हैं धरने पर