कानपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस बात का 'डर' था, आखिरकार वही हुआ। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उनका अनुमान था कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आए तो गृह मंत्री अमित शाह होंगे। उनका यह अनुमान अब सच साबित हो गया है। नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गृह मंत्री बन गए हैं। राजनाथ सिंह को अब रक्षा मंत्री का दायित्व दिया गया है। बता दें कि अमित शाह गांधीनगर, गुजरात से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता व शाह संगठनात्मक कौशल की बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका मानी जाती है। यह पहली बार है जब वह केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं। इसके पहले वह गुजरात में मोदी सरकार का हिस्सा रह चुके हैं।


सोचकर देना वोट

अरविंद केजरीवाल ने 9 मई, 2019 को एक ट्वीट किया था, जिसमें में उन्होंने अमित शाह को लेकर एक बड़ा अनुमान लगाया था। उनका मानना था कि अगर पीएम मोदी की सरकात बनी तो अमित शाह को गृह मंत्रालय मिलेगा। इस ट्वीट के कुछ ही दिनों बात यह बात सच साबित हो गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'देशवासियों, वोट देते वक्त  सोचना। अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना।'  बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है और वह भी पंजाब में। दिल्ली में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।

लोकसभा चुनाव 2019 : आतंकवादियों से इलू-इलू करना है तो करें, हम तो सीधा जवाब देंगे

 

National News inextlive from India News Desk