दुकानदारों को दुकान के सामने सफाई रखने की दी हिदायत

कर्मचारियों को उनके इलाके में गंदगी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी

नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी ने रविवार को चौक थाने से बुलानाला तक का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों, ठेला, पटरी व्यवसायियों, पान बेचने वाले, दूध बेचने वालों को प्रतिबंधित पालीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी. नगर आयुक्त ने दुकानदारों की ओर से दुकानों के आगे नाली के ऊपर लोहे की जाली लगाने से मना किया. कहा कि ऐसा करने से नाली जाम होती है. उन्होंने दुकानों के सामने की सफाई रखने की हिदायत देते हुए नाली में फेंके गए दोना, कूड़ा, पॉलीथिन आदि साफ करवाया. इसके बाद नगर आयुक्त ने दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण किया. मौके पर सचिव जलकल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियंता जोनल, हेल्थ इंस्पेक्टर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, अधिशाषी अभियंता, जोनल अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने मौके पर सफाई कराते हुए विभागीय कर्मियों को गंदगी रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. नगर आयुक्त ने कालभैरव, विशेश्वरगंज क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. टाउन हॉल स्थित पराड़कर स्मृति भवन के आसपास बन रही नाली की गुणवत्ता को भी परखा.