150वीं जयंती का उत्सव लांच करने की तैयारी
नई दिल्ली (पीटीआई )।  रेलवे ने देश के सभी स्टेशनों बने शौचालयों को दो अक्टूबर तक सुधारने का निर्णय लिया है । खास बात तो यह है रेलवे ने यह निर्णय उस समय लिया है जब केंद्र दो अक्टूबर से पूरे वर्ष तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का उत्सव लांच करने की तैयारी में है। हाल ही में इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने सभी जोन को पत्र भेजे हैं। इसमें उन्होंने इस बात का जिक् किया है कि सभी स्टेशनों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए ऐसे शौचालय हों जिसका इस्तेमाल अक्षम लोग भी कर सकें।

खराब हालत को लेकर अनगिनत शिकायतें मिली

अश्विनी लोहानी ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि उन्हें शौचालयों की खराब हालत को लेकर अब तक अनगिनत शिकायतें मिली हैं। वहीं शौचालयों को साफ रखना स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है। रेलवे यह सुनिश्चित करे कि सभी स्टेशनों पर शौचालय बेहतर, उचित सफाई की स्थिति में उन्नत हो। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि शौचालयों की स्वच्छता को स्टेशन-सफाई ठेका का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। इतना ही वर्तमान में जिन स्टेशनों पर शौचालय नहीं है वहां 30 सितंबर तक निर्माण कराया जाना चाहिए।

ट्रेनों को राइट टाइम करने के लिए रेलवे खुद हो रहा है राइट टाइम

थानों में महिला शौचालय की 'सोच' नहीं

 

 

 

National News inextlive from India News Desk