पूजा से शुरू हुई खुदाई

मंदिर में संतों की पूजा के बाद खुदाई शुरू हुई. डीएम और एसपी ने फावड़ा चला कर खुदाई का शुभारंभ किया. अब शनिवार को सुबह 10 बजे से खुदाई शुरू होगी. रोजाना शाम को एएसआई खुदाई खत्म करने के बाद रिपोर्ट जारी करेगा. इससे पता चलेगा कि उस दिन की खुदाई में क्या मिला. ध्यान रहे कि यह इलाका ऐतिहासिक महत्व का है इसलिए यहां पुरातात्विक महत्व की चीजें मिलने की संभावना है. इसलिए खुदाई का जिम्मा एएसआई को दिया गया है.

शोभन सरकार का सपना

राजा राव राम बक्श के किले में 1,000 टन सोना दबे होने संबंधी शोभन सरकार के सपने की जानकारी मिलने के बाद सरकार ने जीएसआई को सर्वे के लिए कहा था. जीएसआई ने सर्वे के बाद पाया कि इलाके में 5 से 20 मीटर की गहराई में मेटल दबे होने की संभावना है. साफ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि वह मेटल सोना ही होगा. मेटल मिलावटी धातु या किसी अन्य प्रकार का धातु हो सकता है. जीएसआई की 9 पेज की रिपोर्ट के बाद एएसआई ने केंद्र सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार से यहां खुदाई शुरू की.

National News inextlive from India News Desk