कानपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। पीठ दर्द के चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को शामिल किया गया है। चाहर ने भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्में दीपक चाहर ने 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। हालांकि यूपी में पैदा होने के बावजूद दीपक ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत राजस्थान से की, हालांकि उन्हें फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में जगह इतनी आसानी से नहीं मिली। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2008 में जब ग्रेग चैपल राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन अकादमी के डायरेक्टर थे तब उन्होंने चाहर को रिजेक्ट कर दिया था।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

रिजेक्शन के बावजूद चाहर ने हिम्मत नहीं हारी। अगले दो साल उन्होंने कड़ी मेहनत की और राजस्थान टीम में जगह बनाई। 2010 में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला। डेब्यू मैच को चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से यादगार बना दिया। पहले मैच में चाहर ने 10 रन देकर 8 विकेट चटकाए। हैदराबाद की पूरी टीम 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

चाहर का पहला रणजी सीजन काफी अच्छा गुजरा। वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। चाहर के खाते में 30 विकेट आए थे। बस यहीं से चाहर की दुनिया बदल गई। इसके बाद 2011 में उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल कर लिया गया।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

साल 2011 से 2015 तक दीपक चाहर आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेले। इसके बाद अगले दो साल उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि इस टीम के साथ उनका प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

2018 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में शामिल होते ही चाहर की किस्मत बदल गई। न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। यही नहीं 2018 का आईपीएल खिताब भी उनकी टीम चेन्नई ने ही जीता।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर भी क्रिकेटर हैं। इस साल आईपीएल में दीपक जहां चेन्नई की टीम का हिस्सा थे तो वहीं राहुल मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे।

कोहली से ज्यादा हैंडसम है पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दीपक चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। पहले मैच में उन्हें एक विकेट मिला था। अब एशिया कप में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है यह नहीं यह तो वक्त बताएगा मगर सोशल मीडिया पर वह काफी चर्चित हैं। चाहर उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जो अपने लुक्स और स्टाईल से फैंस को दीवाना बना देते हैं। इंस्टाग्राम पर दीपक की ऐसी ही कुछ स्टाईलिश तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।

बांग्लादेश की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर है

एशिया कप : सचिन के फैन का खर्च उठा रहा यह पाकिस्तानी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk