कानपुर। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित इस साल के एशियन गेम्स में करीब 50 हजार से भी ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में विभिन्न देशों से आए गायकों और फनकारों ने इसकी ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा दिए। वहां कई देशों नें अपनी-अपनी संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने खिलाडि़यों को प्रोतसाहित किया।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

- 18वें एशियन गेम्स के शुरू होने से पहले जकार्ता में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी देशों से आए खिलाडि़यों ने अपने देश की सांस्कृतिक झलक स्टेडियम में प्रस्तुत की। ऐसे में भारत की ओर से जेवलिन थ्रो में बडा़ रिकॉर्ड कायम करने वाले नीरज चोपडा़ ने तिरंगा थाम कर स्टेडियम में परेड की अगुआई की।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

- मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक नीरज भारत के एक मात्र ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में इंडिया के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। आज उन्हें एशियन गेम्स में भारत की अगुआई करने का मौका मिला। आगे-आगे भारतीय पक्षी गरुण तो पीछ वो भारत का फ्लैग लिए परेड करते हुए स्टेडियम में बैठे सभी भारतीयों को गौरवान्वित महसूस करवा रहे थे।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

- ओपनिगं सेरेमनी के दौरान एक पल तो ऐसा आया जब इंडिया और ईरान के ऐशलीट्स एक साथ मिल कर स्टेडियम में इस समारोह में शान बन गए। एक और भारत की तिरंगा और एक ओर ईरान का झंडा लहरा रहा था। वो पल स्टेडियम मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बन गया।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

- इंडोनेशिया के जकार्ता और पेलेबर्ग में हो रहे इस साल के एशियन गेम्स का स्टेडियम लाइटों और रौशनी से सुसज्जित था कि वो नजारा देखते ही बन रहा था। लाल रंग की रौशनी से नहाए एशियन गेम्स के स्टेडियम के ऊपर रंग बिरंगे फ्वारे दार पटाखे छूट रहे थे।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

- स्टेडियम में एक नजारा वहां मोजूद भारतीयों के लिए बेहद खूबसूरत था जब लाइटों से भारत के राष्ट्रीय ध्वज वहां बनाया गया। उस वक्त भारत के एथलीट स्टेडियम में परेड लगा रहे थे।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

- इस दौरान रंगारंगा कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए मंच पर इंडोनेशियन सिंगर विया वालेन ने अपने सॉन्ग से एशियन गेम्स के ओपनिंग सेरेमनी की शाम समा बांध दिया। विया के गाते वक्त उनके बैकग्राउंड में उनके देश का झंडा लहरा रहा था।

तस्वीरें : एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें नहीं देखीं तो क्या देखा

शहर के लाल को इंडियन रेसलिंग की फिर कमान

एशियन गेम में इलाहाबाद की उम्में