prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की तरफ से शनिवार को विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा के तीन विषयों का परिणाम घोषित कर दिया। कृषि वनस्पति में 27, पादप रोग में 35 व कीट विज्ञान में 50 सहित कुल 112 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन्हें जल्द ही इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।

कृषि वनस्पति में पांच पद
कृषि वनस्पति में पांच पदों पद भर्ती हो रही है। इसमें सामान्य के तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग के एक व अनुसूचित जाति-जनजाति का एक पद है। इसके लिए 157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 83 लिखित परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की वर्गवार श्रेष्ठता सूची से सामान्य वर्ग के 16 अभ्यर्थी (कटऑफ अंक 105.05), अन्य पिछड़ा वर्ग के छह अभ्यर्थी (कटऑफ अंक 125.25) व अनुसूचित जाति व जनजाति के पांच अभ्यर्थी (कटऑफ अंक 107.07) है। पादप रोग में सात पदों के लिए सामान्य के चार, अन्य पिछड़ा वर्ग का एक व अनुसूचित जाति-जनजाति के दो पदों के लिए 82 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। कीट विज्ञान में दस पदों के लिए 93 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। वर्गवार श्रेष्ठता सूची से सामान्य वर्ग के 35 अभ्यर्थी (कटऑफ अंक 120.41), पिछड़ा वर्ग के पांच अभ्यर्थी (कटऑफ अंक 148.98) व अनुसूचित जाति, जनजाति के दस अभ्यर्थी (कटऑफ अंक 114.29) सफल घोषित किये गये हैं। साक्षात्कार के लिए शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची कटऑफ अंक के साथ आयोग के पोर्टल www.uphescoline.org व वेबसाइट www.uphesc.org पर अपलोड कर दिया गया है। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।