स्थानीय निवासी अपने परिवार वालों को खुद खोजने पर मजबूर
ग्वाटेमाला सिटी (एपी)। ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद अब तक कई लोगों की मौत हो गई है। ज्वालामुखी विस्फोट होने के चलते अब तक मरने वालों की संख्या 109 हो गई है। इसके अलावा आधिकारिक सूचना के मुताबिक, करीब 200 से अधिक लोग लापता हैं। भारी विस्फोट के कारण राहत एवं बचाव कर्मियों ने स्थानीय गांवों में अब तलाशी अभियान को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। अधिकारियों द्वारा अभियान बंद किये जाने के बाद वहां के लोग अपने परिवार वालों को खुद खोजने पर मजबूर हैं।

दबे लोगों के जिंदा होने की संभावना कम
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी कोनरेड ने बताया कि खराब मौसम और ज्वालामुखी विस्फोट के बाद निकले मलबा अभी भी बहुत गर्म हैं और इसके चलते बचाव कर्मी वहां काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद एजेंसी का यह भी कहना है ज्वालामुखी में विस्फोट को 72 घंटे बीत चुके हैं, जिससे अब मलबे, राख और गर्म पत्थरों के बीच दबे लोगों के जिंदा होने की संभावना बहुत ही कम है। स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता पाब्लो कास्टिलो ने बताया कि गुरुवार को बहुत तेज बारिश हुई जिसके चलते मिट्टी कमजोर हो गयी है।

फंसे 12,407 लोगों को बचाया गया

अधिकारियों का कहना है कि कम से कम करीब 200 से अधिक लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि ग्वाटेमाला के राष्ट्रीय आपदा और प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, अभी तक इस आपदा में फंसे 12,407 लोगों को बचाया जा चुका है और 7,393 को अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा 4,137 लोगों को अस्थायी शिविरों में भेजा गया है।

ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट से अब तक 75 की मौत, करीब 192 लोग लापता

ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हुई

International News inextlive from World News Desk