हेराट, अफगानिस्तान (एएफपी)। तालिबान के आतंकियों ने रविवार को पूर्वी अफगानिस्तान के फराह प्रांत में घात लगाकर पुलिस के काफिले पर हमला किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस हमले में नवनियुक्त जिला पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। उनका कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुहीबुल्ला मोहेब ने बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस का काफिला फराह शहर से जुवैन जिले में जा रहा था। इसके अलावा एक पब्लिक अस्पताल के निदेशक शिर अहमद वेडा ने बताया कि इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।

तालिबान ने किया दावा

तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने व्हाट्सऐप मैसेज में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, 'हमने वरिष्ठ कमांडर समेत 25 पुलिस कर्मियों को मार गिराया है। साथ ही पुलिस के चार वाहन भी नष्ट कर दिए हैं और बड़ी संख्या में हथियारों पर कब्जा कर लिया है।' बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक मस्जिद में आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 27 सैनिक मारे गए थे और करीब 79 लोग घायल हुए थे। इस खतरनाक हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक एस्टेट (आतंकी संगठन) ने ली थी।

26/11 मुंबई आतंकी हमला : उस रात पर्दों से लटके थे लोग, तस्वीरों में देखें 72 घंटों का वाे खाैफनाक मंजर

पाक करे आतंकियों से वैसा ही सलूक जैसा 9/11 के बाद अलकायदा के साथ हुआ: यूएस

International News inextlive from World News Desk