कानपुर। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली, वो 93 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ यूरीन और किडनी में संक्रमण था। भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उनके निधन पर भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें टि्वटर पर श्रद्धांजलि दी।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत को बहुत बड़ी क्षति हुई।

सचिन-कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी टि्वटर पर पूर्व पीएम अटल जी और क्रिकेटर अजित वाडेकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

सचिन-कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक कविता के साथ अटल जी को श्रद्धांजलि दी। यही नहीं सहवाग ने पीएम के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जब प्रधानमंत्री ने पूरी टीम इंडिया को अपने आवास बुलाया था।

सचिन-कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अटल जी के निधन पर बताया कि एक युग का अंत हो गया। वह पिता समान थे।

सचिन-कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रहे अनिल कुंबले ने लिखा कि देश के लिए यह बेहद दुखद दिन है।

सचिन-कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

भारत के बेहतरीन टेस्ट प्लेयर माने जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, देश के सबसे चहेते पीएम, कवि और राजनेता को सलाम।

सचिन-कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

रविचंद्रन अश्विन ने भी वाजपेयी जो को टि्वटर पर नमन किया।

10 दिनों में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ही नहीं इन 6 हस्तियों ने भी कहा दुनिया को अलविदा

जब खाने के शौकीन अटलजी को गुलाब जामुन से दूर रखने के लिए माधुरी दीक्षित से मिलवाया गया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk