पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र समेत कई के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

ALLAHABAD: दारागंज के बक्शीखुर्द मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के घर मे घुसकर कुछ लोगों ने महिला को पीटा और विरोध करने पर बम फेंककर भाग निकले। इससे मोहल्ले में कुछ देर के लिए खलबली मच गई। घटना के बाद रिंकी देवी ने जितेंद्र उसके पिता अप्पा व कुछ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी।

घर पर अकेली थी महिला

दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शीखुर्द मोहल्ले में रहने वाले लालू निषाद मछली का कारोबार करता है। उसका आरोप है कि गुरुवार को उसकी पत्‍‌नी रिंकी घर पर अकेली थी। तभी जितेंद्र निषाद नशे में धुत होकर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। पत्‍‌नी ने शोर न मचाने की बात कही तो जितेन्द्र ने उसे घर के अंदर घसीट लिया और उसकी पीटने लगा। हंगामा मचने पर उसका पिता भी कई लोगों के साथ आया और घर के बाहर बमबाजी की। लगातार कई बम फूटने से इलाके में खलबली मच गई। जब पुलिस मौके पर पहुंचती, कि इससे पहले हमलावर मौके से भाग चुके थे।

दो पक्षों में शराब के नशे में मारपीट हुई थी। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विपिन सिंह

इंस्पेक्टर दारागंज