सरिया से युवक ने एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया

विफल होने पर छोड़ कर भागा, बैंक ने दी पुलिस को सूचना

बैंक के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शातिर युवक
agra@inext.co.in
AGRA:
एक बार फिर से बदमाशों ने बिना गार्ड के एटीएम को निशाना बना लिया। लेकिन हैड ऑफिस पर इमरजेंसी सायरन बजा तो अधिकारियों ने थाना हरीपर्वत कॉल कर जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शातिर वहां से निकल गए। पुलिस को वहां से सरिया मिला है। एक शातिर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नगर निगम के सामने है बैंक
एमजी रोड पर नगर निगम के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है। बाहर ही बैंक का एटीएम लगा हुआ है। गुरुवार रात 2:14 मिनट पर पुलिस के पास हैड ऑफिस से कॉल गया कि एटीएम से छेड़छाड़ हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला। केबिन के अंदर एक सरिया थी। एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था।

फुटेज में नजर आया शातिर
पुलिस ने जब बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी तो एक शातिर दिखाई दिया। वह सिर पर गमछा बांध हुए हैं। ब्रांडेड जैकेट और स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं। उसके हाथ में सरिया है। युवक ने सरिया से एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया लेकिन विफल होने पर वह केबिन से बाहर आ गया। बाहर आकर थोड़ी देर इधर-उधर देखा और चला गया। युवक 1:56 पर अंदर आया था और 1:58 पर बाहर निकल गया। पुलिस के मुताबिक वहां पर कुछ देर पहल ट्रैक्टर आया था। माना जा रहा है कि युवक ट्रैक्टर पर आया होगा और विफल होने पर उससे ही भाग निकला।

बैंक ने फोन कर दी पुलिस को सूचना
एटीएम से छेड़छाड़ होते ही हैड ऑफिस में सायरन बज गया था। मुम्बई हैड ऑफिस से तुरंत पुलिस के पास कॉल आया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पास रात 2:14 पर कॉल आया था। पुलिस का कहना है कि बदमाश पुलिस की गाड़ी का सायरन सुन भाग निकला। पुलिस के मुताबिक एटीएम पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कराई जा रही है।

पूर्व में हुई हैं एटीएम से छेड़छाड़ की वारदात

31 दिसम्बर 2018- सिकंदरा स्थित सिंडीकेट बैंग के एटीएम को तोड़ने का प्रयासस, सीसीटीवी भी तोड़ा

8 मई 2017- लोहामंडी पचकुईया स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास, हूटर, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा

6 सितम्बर 2017- हरीपर्वत नेहरू नगर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास

18 सितम्बर 2017- सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया में कैनरा बैंक के एटीएम में की तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए।

21 मार्च 2015- खंदौली स्थित टाटा इंडिकेश के एटीएम को तोड़ने का प्रयास। विफल होने पर आग लगा कर भागे।

12 जुलाई 2015- शाहगंज में एटीएम काटने का प्रयास, सफल नहीं हो सके।

30 अक्टूबर 2014- सदर, ग्वालियर राज मार्ग स्थित पीएनबी के एटीएम को गैस कटर से काट कर 14.50 लाख रुपया लूट लिया गया था।

4 अक्टूबर 2014- दयालबाग में पीएनबी एटीएम लूटने की कोशिश की गई थी।

11 अक्टूबर 2014- अछनेरा में रायभा में बिचपुरी रोड पर एटीएम तोड़ा गया जिसमें कैश सुरक्षित बच गया था।

20 अपे्रल 2014- शाहगंज क्षेत्र से एटीएम को काट कर कैश लूटने का प्रयास किया गया था।

15 जून 2014- बदमाशों ने थाना डौकी के कुंडोल में बदमाशों ने एटीएम तोड़ दिया था।