-खेलगांव पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: सीबीएसई परीक्षा में खेलगांव पब्लिक स्कूल के दसवीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ने अपनी मेधा की चमक से स्कूल को गौरव करने का मौका दिया। स्कूल की ऐसी ही मेधा को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बारहवीं में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले स्कूल के स्टूडेंट आशुतोष गुप्ता तथा दसवीं की छात्रा शिखा सुमन को स्कूल में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर 25-25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने के साथ ही प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विषयवार 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 10-10 हजार का नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स के साथ ही पैरेंट्स भी मौजूद रहे।

मेधावियों के लिए शुरू होगी स्कॉलारशिप

सम्मान समारोह के दौरान सभी को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयनमैन डॉ। यूके मिश्रा ने कहा कि भविष्य में इन स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने और वर्तमान में इनकी उपलब्धियों के लिए स्कॉलरशिप भी शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत सीबीएसई 2018 की हाईस्कूल की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को नि:शुल्क शिक्षा के साथ ही फ्री बुक सेट भी दिया जाएगा। इसी प्रकार 80 से 89 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को फीस में 50 प्रतिशत की छूट व फ्री बुक्स का सेट दिया जाएगा। इस दौरान विजया मिश्रा ने कहा कि खेलगांव पब्लिक स्कूल अपने स्टूडेंट्स के चतुर्मुखी विकास के प्रतिबध है। आखिर में स्कूल के निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान संचालन नीलम शुक्ला ने किया।