- नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने की थी बाल आयोग से शिकायत

- दिल्ली पब्लिक स्कूल, दून सरला एकेडमी, द हिमालयन पब्लिक स्कूल को किया तलब

देहरादून,

एनुअल फीस में मनमानी वृद्धि को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स की शिकायत पर बाल संरक्षण आयोग ने तीन स्कूलों को तलब किया है। फीस बढ़ाने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, दून सरला एकेडमी, द हिमालयन पब्लिक स्कूल को 9 अगस्त को आयोग में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।

पहले शिक्षा विभाग फिर आयोग से शिकायत

शुक्रवार को नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के बैनर तले पैरेंट्स ने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए बाल संरक्षण आयोग में गुहार लगाई। पैरेंट्स का आरोप है कि कई बार शिक्षा विभाग के अफसरों से इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल के नेतृत्व में पैरेंट्स ने बाल संरक्षण आयोग को ज्ञापन सौंपा। पैरेंट्स ने दिल्ली पब्लिक स्कूल ,दून सरला एकेडमी, हिमालयन पब्लिक स्कूल द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की शिकायत की। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा एनुअल फीस बढ़ाने और कॉशन मनी वसूलने की शिकायत पर आयोग ने स्कूल को बढ़ाई गई एनुअल फीस वापस लेने के आदेश दिए और कॉशन मनी के मामले में 9 अगस्त को सुनवाई की डेट दी गई, साथ ही एनुअल फीस बढ़ाने व अन्य तरह के शुल्क वसूलने पर दून सरला एकेडमी व द हिमालयन पब्लिक स्कूल को सुनावाई के लिए 9 अगस्त को तलब किया गया है।