आयुष्मान भारत योजना में छूटे लाभार्थियों का पंजीकरण कराने का निर्देश

ALLAHABAD: जिला स्वास्थ्य समिति की बुधवार को हुई बैठक में अधिकारियों के चेहरे खिले थे, क्योंकि इस बार डीएम सुहास एलवाई ने बेहतर काम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना की।

प्रगति देख हुए गदगद

जनसंख्या पखवाडे में प्रदेश में इलाहाबाद का प्रथम स्थान, मदर चाइल्ड रैंकिंग में आठवां तथा समस्त स्वास्थ्य कार्यो में जिले का छठवां रैंक रहा। यह जानकर डीएम ने विभाग की सराहना की। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्यक्रम में डीएम ने छूटे लाभार्थियों का पंजीकरण कराने का आदेश दिया।

देर से आएं तो काटें तनख्वाह

सीएचसी में डॉक्टरों की उपस्थिति निर्धारित करने के लिए लगाए गए बायोमेट्रिक सिस्टम की जानकारी ली गई। डीएम ने कहा कि जो समय से नहीं आ रहा उसकी सैलरी काट ली जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पहले से अधिक सुधार हुआ है। डीएम ने कहा कि जिन केंद्रों पर मशीन नहीं लगी है वहां जल्द से जल्द लगाई जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ। गिरजाशंकर बाजपेई, डॉ। वीके मिश्रा, डॉ। आशुतोष कुमार, डॉ। ओपी भास्कर, डॉ। अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।