कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टक्कर देने इंटरनेशनल क्रिकेट में नए खिलाड़ी ने कदम रखा है। विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं इसमें कोई दोराय नहीं। मगर उनसे भी बेहतर एक खिलाड़ी आया है पाकिस्तान टीम में, नाम है बाबर आजम। पाक ओपनर बल्लेबाज बाबर को डेब्यू किए काफी वक्त हो गया मगर जिस रफ्तार से वह रन बना रहे, विराट उनसे पीछे छूटते जा रहे। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में बाबर ने 79 रन की पारी खेलते ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

तोड़ दिया कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड

क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, बाबर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। विराट को यहां तक पहुंचने में 27 पारियां लग गई थीं। इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच का आता है जिन्होंने 29 पारियों में हजार का आंकड़ा छुआ था। वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने 32 पारियों में एक हजार रन बनाए थे। दाएं हाथ के 24 वर्षीय पाक बल्लेबाज बाबर आजम ओवरऑल तो विराट से काफी पीछे हैं। मगर टी-20 इंटरनेशनल में एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा औसत बाबर का ही है। विराट जहां 48.88 की औसत से रन बनाते हैं वहीं बाबर के बल्ले से 54.26 की औसत से टी-20 में रन निकलते हैं। बता दें बाबर अभी तक टी-20 में कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर 8 अर्धशतक जरूर अपने नाम किए हैं।

ये कौन पाकिस्तानी खिलाड़ी है,जो कोहली से भी तेज रन बना रहा

पाक टीम का नया स्टार बल्लेबाज  

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तीन साल पहले डेब्यू किया था और इतने कम समय में वह पाक टीम के स्टार बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, बाबर के नाम 15 टेस्ट मैचों में 29.88 की औसत से 747 रन दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो दाएं हाथ यह बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बना रहा है। आजम ने 51 वनडे मैचों में 51.92 की औसत से 2129 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रन

विराट कोहली बर्थडे : 10 साल से क्रिकेट खेल रहे कोहली भारत के इन मैदानों पर नहीं मार पाए सेंचुरी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk