एसएसपी ने युवा सेवा समिति के अध्यक्ष पर घोषित किया 5 हजार का इनाम

शहर काजी की भूमिका की हो रही पड़ताल, सामने आई भूमिका तो होगी कार्रवाई

Meerut। पुलिस की जांच में सामने आया कि रविवार को हुए बवाल का सूत्रधार युवा सेवा समिति का अध्यक्ष बदर अली है। बुधवार को नवागत एसएसपी अजय साहनी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बदर अली पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस इस केस में शहर काजी की भूमिका को भी जांच रही है।

बदर अली पर हत्या के प्रयास के आरोप के अलावा 3 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

जनपद में धारा 144 तामील होने के वाबजूद बिना अनुमति जुलूस निकालने और फिर भीड़ के भड़काने की आरोप बदर अली पर हैं।

पुलिस के पास ऐसे वीडियो हैं जिससे सभी आरोपों की पुष्टि हो रही है। पुलिस बदर अली पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

बदर की संपत्ति की पड़ताल की जा रहीं है। हॉस्पिटल निर्माण समेत अन्य गतिविधियों की वैधता का परीक्षण भी किया जाएगा।

अब तक 54 को भेजा जेल

एसपी सिटी डॉ। एएन सिंह ने बताया कि बवाल के 54 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी लगातार जारी है। वीडियो और फोटोज की पड़ताल कर उपद्रवियों की पहचान कराई जा रही है।

बदर अली पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी के फरार रहने की स्थिति में यह धनराशि बढ़ाई जाएगी। बदर अली समेत भीड़ को उकसाने के आरोपी पार्षदों की जल्द गिरफ्तारी होगी। शहर काजी की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

अजय साहनी, एसएसपी, मेरठ