- मंडे को बद्रीनाथ हाईवे पर लंगासू के पास गिरी चट्टान, तीन घंटे फंसे रहे सैकड़ों यात्री

DEHRADUN: पहाड़ों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। मंडे लंगासू के पास चट्टान गिरने से बद्रीनाथ हाईवे करीब तीन घंटे तक बंद रहा। दो किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे। साढ़े चार बजे करीब हाईवे खुल पाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।

हाईवे पर गिरी चट्टान

चमोली जिले में मंडे सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। डेढ़ बजे करीब लंगासू के पास बद्रीनाथ हाईवे पर चट्टान गिर गई, जिससे हाईवे बंद हो गया और सैकड़ों वाहन फंस गए। हाईवे बंद होने से तीर्थयात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर मलबा गिरने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में एनएच ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम 4.30 बजे करीब छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। दोनों ओर से वाहनों का दो किमी से अधिक जाम लगा रहा। उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग देवानंद शर्मा ने बताया कि लंगासू में हाईवे बंद हो गया था, जिसे शाम को सुचारू कर दिया गया।