भारतीय पहलवान ने फ्रीस्टाइल मुक़ाबलों के 60 किग्रा वर्ग में रेपेचेज में मंगोलिया के पहलवान नियाम ओचिर एनखासेखान को 9-2 से हराकर कांस्य पदक जीता.

इससे पहले क्लिक करें अमित कुमार ने 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था.

भारत का क्लिक करें विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में यह कुल नौवां पदक है.

चोट से जूझ रहे ओलंपिक कांस्य पदक विजेता क्लिक करें योगेश्वर दत्त की जगह बजरंग को भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

रेपेचेज

हालाँकि वह अपने पहले ही मुक़ाबले में बुल्गारिया के व्लादीमीर दुबोव से 0-7 से हार गए थे लेकिन बुल्गारियाई पहलवान के फ़ाइनल में पहुँचने के चलते बजरंग को रेपेचेज में खेलने का मौक़ा मिल गया.

बजरंग को रेपेचेज के पहले राउंड में क्लिक करें जापान के चोटिल पहलवान शोगो माइदा के ख़िलाफ़ वॉकओवर मिला.

दूसरे दौर में बजरंग ने रोमानिया के इवान गाइडिया को 10-3 से मात देकर कांस्य पदक के मुक़ाबले में जगह बनाई.

लेकिन 84 किग्रा वर्ग में पवन कुमार और 120 किग्रा वर्ग में हितेंदर शुरुआती राउंड में ही हार गए.

International News inextlive from World News Desk