- नगर विकास मंत्री ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में कहा

- कुतुबखाना में पुल बनाने का निर्णय लोकल स्तर पर तय होगा

बरेली। कुतुबखाना में ट्रैफिक और जाम की समस्या का जल्द कोई हल निकल सकता है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि कुतुबखाना पर बनने वाले पुल के मामले का लोकल स्तर पर निर्णय होगा। अगर शासन के पास प्रस्ताव आएगा तो गुण दोष के आधार पर फैसला लेंगे।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ बातचीत में जब उनसे बाकरगंज कूड़ा निस्तारण प्लांट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसको शुरू करने की कोई डेट तो नहीं दी बस इतना कह दिया कि यह जल्द शुरू होगा। इस प्लांट को शुरू करने के लिए चार बार डेट मिल चुकी है, लेकिन अब तक यह शुरू नहीं हो पाया है।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए सुझाए दो मॉडल

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर खन्ना ने दो मॉडल सुझाए। उन्होंने कहा कि युवा आन्त्रप्रेन्योर प्लांट लगाने के लिए आगे आएं। सरकार उन्हें जमीन देगी। दूसरा वे सरकार के साथ मिलकर काम भी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार उन्हें 35 फीसदी सब्सिडी देगी।

स्वच्छता रैली में शामिल होने आए मंत्री ने लोगों से इसके प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने विदेशी बच्चों को उदाहरण देते हुए कहा कि वे टॉफी खाने के बाद रैपर को डस्टबिन में डाल देते हैं। हमारे बच्चों को भी इससे सीख लेनी चाहिए।