-पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए एलएलबी के चेयरमैन डॉ. हरबंश सिंह ने जारी की दाखिले की कट ऑफ और काउंसलिंग की डेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए एजुकेशनल सेशन में एडमिशन की रेस शुरू हो चुकी है. बीकॉम फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए 19 जून से प्रवेश भवन पर काउंसलिंग होने जा रही है. वहीं पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए रविवार को चेयरमैन डॉ. हरबंश सिंह ने कट ऑफ और काउंसलिंग की डेट घोषित कर दी है. डॉ. सिंह ने इस कोर्स में एडमिशन के लिए 27 व 28 जून को अभ्यर्थियों को प्रवेश भवन पर बुलाया जाएगा.

बीएएलएलबी की कट ऑफ

27 जून

ऑल कैटेगरी में 182.40 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी.

28 जून

-ओबीसी कैटेगरी में 172.80 या उससे अधिक अंक वाले

-एससी कैटेगरी में 152 या उससे अधिक अंक वाले

-एसटी कैटेगरी में 116 या उससे अधिक अंक वाले

काउंसलिंग की टाइमिंग

सुबह नौ बजे से दोपहर 12 के बीच प्रवेश भवन.

50 हजार का ड्राफ्ट

पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट देना होगा. यह वित्त अधिकारी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के नाम के नाम होगा.

यह सर्टिफिकेट लाना होगा अनिवार्य

-एडमिट कार्ड और बीएएलएलबी का स्कोर कार्ड-2019

-हाईस्कूल की मार्कशीट की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

-इंटरमीडिएट की मार्कशीट की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी

-ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के लिए रिसेंट कास्ट सर्टिफिकेट की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

-तीन रिसेंट पासपोर्ट साइज की कलर फोटोग्राफ

-आधार कार्ड की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

वर्जन

पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए दो दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश भवन पर बुलाया गया है. दाखिला मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा.

-डॉ. हरबंश सिंह, चेयरमैन बीएएलएलबी प्रवेश समिति