नशे का करती है कारोबार

रसूलपुर इंदिरा नगर निवासी चम्पा देवी ने मोहल्ले में रहने वाली संगीता उर्फ गुलाबी देवी, उसके बेटे पिंटू और एक अन्य युवक गोधन के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और गाली गलौज करने का केस दर्ज किया है। चम्पा देवी का आरोप है कि संगीता नशे का कारोबार करती है। एरिया के लोगों के विरोध करने पर लोगों के फर्जी फंसाने की धमकी देती है जिससे लोग दहशत में हं।

पुलिस को भी लगता है डर

एरिया में रहने वाले लोगों का कहना है कि नशे का कारोबार करने वाली दबंग महिला की दहशत केवल लोगों में ही नहीं है बल्कि पुलिस भी उनसे खौफ खाती है। सिपाही जब उसे  पकडऩे गए तो मौके का फायदा उठा कर उन्हें फंसाने की धमकी देती है और रोड पर हंगामा शुरू कर देती है। जिससे पुलिसकर्मी भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह किनारा कर लेते हैं।

पीडि़ता की शिकायत पर महिला और उसके रिश्तेदारों पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

सुधाकर सिंह, इंस्पेक्टर, कैंट