43 रन पर ऑलआउट हो गई बांग्लादेश

कानपुर। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच एंटिगा में पहला टेस्ट खेला जा रहा। मैच के पहले दिन मेहमान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। पहली पारी में बांग्लादेश टीम सिर्फ 43 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टेस्ट मैच नें बांग्लादेश की टीम सिर्फ 43 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश का एक पारी में सबसे कम स्कोर भी रहा। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी ये टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टीम सिर्फ 18.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। इससे पहले बांग्लादेश का सबसे कम टेस्ट स्कोर 62 रन था। ये स्कोर बांग्लादेश ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था। उस मैच में बांग्लादेशी टीम 25.2 ओवर में ढेर हो गई थी।

इंग्लैंड की वजह से भारत सबसे कम टेस्ट स्कोर में बांग्लादेश से भी नीचे आ गया

जब भारतीय टीम 42 रन पर हुई थी ढेर

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने बनाया था। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 1955 में कीवी टीम इंग्लैंड के विरुद्ध मात्र 26 रन पर ढेर हो गई थी। खैर 63 साल से यह रिकॉर्ड अभी तक टूटा नहीं है। वैसे बांग्लादेश के 43 रन पर ढेर होने के बाद 44 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं। टेस्ट क्रिकेट में पिछले चार दशकों में यह पहली बार हुआ जब कोई एशियाई टीम 20 ओवर के अंदर ऑलआउट हो गई। 1974 में भारतीय टीम 17 ओवर में 42 रन पर सिमट गई थी। भारत ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। हालांकि इस मामले में बांग्लादेश टीम थोड़ी किस्मती है वह टेस्ट में सबसे कम स्कोर की लिस्ट में भारत से थोड़ा ऊपर है।

21वीं सदी का सबसे कम स्कोर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 21वीं सदी में टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली बांग्लादेश टीम है। पिछले 18 सालों में कोई भी टीम इतने कम स्कोर पर नहीं सिमटी। द. अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 2013 में 45 रन पर समेट दिया था। वहीं सन 2004 में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज़ को महज 47 रन पर ढेर किया था, लेकिन अब वेस्टइंडीज़ ने ही बांग्लादेश को सिर्फ 42 रन पर आउट कर दिया।

टीम इंडिया में शामिल नए खिलाड़ी को कुर्सी में खड़ा करके ली जाती है रैगिंग, सामने आई तस्वीर

इस भारतीय गेंदबाज ने एक पारी में इतनी गेंद फेंकी, कि दो टी-20 मैच खेल लिए जाते

Cricket News inextlive from Cricket News Desk