घर से बैंक जाते समय बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

patna@inext.co.in
JEHANABAD/PATNA :
सोमवार को बाइक सवार 3 अपराधियों ने अरवल के बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर आलोक चंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-110 स्थित परसबिगहा थाना के नेहालपुर डायवर्सन के पास हुई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जहानाबाद की ओर भाग निकले। आलोक नवादा जिले के बारसलीगंज थाना के कुटरी गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही जहानाबाद और अरवल जिले में सनसनी फैल गई। जिले के सभी बैंक मंगलवार तक के लिए बंद कर दिए गए जबकि बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर विरोध किया। एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष अमन आनंद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वे लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल ले गए।

इंजीनिय¨रग छात्र की हत्या

वहीं दूसरी ओर रविवार की देर रात्रि अपराधियों ने इंजीनिय¨रग के छात्र अवनीश कुमार उर्फ मुन्ना (21) की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने छात्र के गले में गोली मारी है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। ओबरा थाना के गोड़तारा गांव के बालभगत सिंह का पुत्र अवनीश इकलौती संतान था। पटना के बिहटा स्थित एनएसआइटी से वह इंजीनिय¨रग कर रहा था। छुट्टियों में घर आया था।