RANCHI: पिठोरिया थाना क्षेत्र के हुंडूर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में दिनदहाड़े 7.19 लाख की डकैती मामले में पुलिस को रंजीत तिर्की गिरोह का हाथ होने की आशंका है। यह रंजीत रातू एरिया का रहनेवाला है और पहले भी कई बैंक डकैती को अंजाम दे चुका है। रंजीत तिर्की के साथ उसके कुछ गुर्गे भी शामिल हैं, जो जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं। हालांकि, रंजीत तिर्की रांची पुलिस की पकड़ में अब तक नहीं आया है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को छह अपराधियों ने बैंक में धावा बोला था। कैशियर व स्टाफ्स को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था।

हेलमेट पहन की थी रेकी

मामले में पुलिस को बैंक से एक वीडियो फुटेज मिला है। इसमें अपराधी पहले हेलमेट पहन कर बैंक की रेकी करता दिख रहा है, फिर, बैेंक में कैशियर व कम भीड़ देखते ही बाहर निकलता है और अपने साथियों को सूचना दी।

देसी-एके 47 लेकर घुसा था बैंक में

एक अपराधी देसी-एके 47 लेकर बैंक में घुसा था। पुलिस परेशान है कि आखिर इतना बड़ा हथियार लेकर कोई कैसे बैंक में घुस गया और बाइक पर ले गया। पुलिस का कहना है कि इस डकैती कांड में क्लू देनेवाला बैंक का ही कोई कर्मी है।