-डीजीपी के निर्देश पर जोन में 13307 हिस्ट्रीशीटर्स की हुई चेकिंग

-10309 मिले घर में तो 919 बंद हैं जेल में, 110 की हो चुकी है मौत

>BAREILLY: असेंबली इलेक्शन में हिस्ट्रीशीटर किसी तरह की खुराफात न करें। इसके लिए जोन के दस हजार हिस्ट्रीशीटर्स घरों में नजरबंद किए गए हैं। डीजीपी के निर्देश पर बरेली जोन में पुलिस ने थर्सडे को हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग का अभियान चलाया था। अभियान के दौरान सामने आया है कि जोन में 13,307 हिस्ट्रीशीटर्स में से 10309 हिस्टीशीटर्स घर में ही मौजूद हैं। यदि इलेक्शन में कोई गड़बड़ी होती है तो इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्श्ान लेगी।

1658 की नहीं मिली लोकेशन

जोन में हुई चेकिंग के दौरान सामने आया है कि मौजूदा वक्त में 919 हिस्ट्रीशीटर जेल में किसी न किसी मामले में कैद हैं। जबकि जोन में 151 हिस्ट्रीशीटर्स की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1658 हिस्ट्रीशीटर्स में से कई अपने एड्रेस से दूसरी जगह पलायन कर गए हैं। जिसकी वजह से उनकी लोकेशन नहीं मिल सकी है। बरेली की बात करें तो यहां 267 हिस्ट्रीशीटर्स की लोकेशन नहीं ि1मल सकी।

सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर बरेली में

जोन में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर के मामले में बरेली नंबर वन पर है। यहां पर कुल 2311 हिस्ट्रीशीटर हैं। यहां चेकिंग के दौरान 1864 हिस्ट्रीशीटर घर में मौजूद मिले हैं। इसके अलावा 154 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद हैं और 267 लापता हैं। जबकि बरेली में 26 हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है।

बिजनौर में एचएस की ज्यादा मौत

बरेली जोन में कुल 151 हिस्ट्रीशीटर्स की मौत हो चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा संख्या 67 बिजनौर में है। इसके अलावा मुरादाबाद में 33, बरेली में 26, शाहजहांपुर में 11, अमरोहा में 9, और संभल में 5 हिस्ट्रीशीटर्स की मौत हो चुकी है। चेकिंग के दौरान पाया गया कि जोन में 22 हिस्ट्रीशीटर्स के खिलाफ 110 जी के तहत कार्रवाई की गई है।

डिस्ट्रिक्ट बाइज एचएस की चेकिंग का डाटा

डिस्ट्रिक्ट हिस्ट्रीशीटर्स घर में मिले लापता जेल में बंद

बरेली 2311 1864 267 154

बदायूं 1995 1783 132 80

पीलीभीत 1003 838 44 121

शाहजहांपुर 1488 1228 144 105

अमरोहा 631 469 99 54

बिजनौर 1631 1112 374 78

मुरादाबाद 1505 1122 374 78

रामपुर 1195 936 191 68

संभल 1278 957 194 122

डीजीपी के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग का अभियान चलाया गया था। इलेक्शन में कोई बाधा न हो इसके लिए तमाम तैयारियों की जा रही हैं।

विजय सिंह मीना, आईजी जोन बरेली