- हरिद्वार के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

HARIDWAR: अधिमास के बाद गंगा अवतरण दिवस पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह से ही गंगा घाटों में स्नान के लिए भीड़ लगी रही। सुबह चार बजे से शुरू हुआ गंगा स्नान देर शाम तक जारी रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य के साथ सूर्य भगवान को अ‌र्ध्य भी दिया। आज निर्जला एकादशी का स्नान होगा।

सूर्य को अ‌र्ध्य देकर कमाया पुण्य

अधिमास के बाद गंगा अवतरण दिवस, निर्जला एकादशी और गुरु पूर्णिमा पर्व के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम दो दिन पहले ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी और आसपास के बिरला घाट, गऊ घाट, कुशावर्त घाट, विष्णु घाट, शिवकी पैड़ी, सर्वानंद घाट और सप्तऋषि क्षेत्र में गंगा की नीलधारा के घाटों में आस्थ की डुबकी लगाई। स्थानीय नागरिकों ने प्रेमनगर आश्रम घाट, लवकुश घाट, गणेश घाट, सिंहद्वार घाट, कनखल के सती घाट, दक्ष मंदिर घाट, दरिद्र भंजन मंदिर के पास घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य कर सूर्य देव को अ‌र्ध्य दिया।