नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। बोर्ड को नए कोच की तलाश इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि हाल ही में क्रिकेटर मिताली राज और कोच रमेश पोवार के बीच काफी विवाद हुआ। पोवार को महिला टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था और उनका कांट्रैक्ट शुक्रवार को खत्म हुआ। चूंकि पोवार काफी विवादित रहे इसलिए बोर्ड ने उनके कार्यकाल को आगे न बढ़ाते हुए नए कोच के आवेदन मंगाने शुरु कर दिए।

मिताली और कोच पोवार का विवाद

सूत्रों की मानें तो महिला क्रिकेट टीम के लिए कोच की रेस में टाॅम मूडी, डेव व्हाॅटमोर और वेंकटेश प्रसाद के नामों पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड इस बार किसी ऐसे चेहरे को कोच नहीं बनाना चाहता जो विवादों में रहे। इससे पहले रमेश पोवार ने मिताली राज को महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बाहर बिठाकर विवाद को तूल दे दिया था। बाद में मिताली ने पोवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। मिताली ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम को एक लेटर लिखकर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने लिखा था, '20 साल लंबे करियर में पहली बार मैं अपमानित और निराश महसूस कर रही हूं। मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि देश के लिए मेरी सेवाओं की अहमियत सत्ता में मौजूद कुछ लोगों के लिए है भी या नहीं या फिर वे मेरा आत्मविश्वास तोड़ना चाहते हैं। मैं भारत की मौजूदा टी-20 कप्तान हरमनप्रीत के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन मुझे बाहर रखने के कोच के फैसले पर उसके समर्थन से मुझे दुख हुआ।'

कोच पोवार का व्यवहार ठीक नहीं था

टेस्ट और वनडे में 50 की औसत से रन बनाने वाली मिताली राज को टीम से बाहर होने का काफी दुख है। मिताली ने लिखा था कि जब हम वेस्टइंडीज पहुंचे तब ही से सब कुछ शुरू हुआ। पहले कुछ इशारे मिले थे कि कोच पोवार का मेरे साथ व्यवहार ठीक नहीं है लेकिन मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। ऐसी कई घटनाएं हुईं जब इस पूर्व क्रिकेटर ने मुझे अपमानित महसूस कराया। यदि मैं कहीं आसपास बैठी होती थी तो वह निकल जाते थे या दूसरों को नेट पर बल्लेबाजी करते समय देखते थे लेकिन मैं बल्लेबाजी कर रही होती थी तो वहां नहीं रुकते थे। खैर मिताली का इस तरह कोच के सामने आ जाना बताता है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुछ भी सही नहीं है।

कभी गांगुली-ग्रेग तो आज है मिताली-पोवार विवाद, क्रिकेटर और कोच में क्यों तन जाती है 'तलवारें'

कौन है ये भारतीय महिला खिलाड़ी, जो टी-20 में रन बनाने में विराट-रोहित से आगे निकली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk