नई दिल्ली (पीटीआई)। एशिया कप 2018 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के न खेलने पर विवाद शुरु हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के बीच इस मुद्दे को लेकर गरमा-गरम बहस जारी है। दरअसल विराट के इस बड़े टूर्नामेंट में गायब रहने से प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स को काफी नुकसान हो सकता है। एसीसी के खेल विकास प्रबंधक तुसिथ परेरा को भेजे एक मेल में स्टार स्पोर्ट्स ने असंतोष व्यक्त किया है। स्टार का कहना है, 'हमारे विचार से एशिया कप के लिए दुनिया के एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की गैरमौजूदगी की घोषणा टूर्नामेंट से महज 15 दिन पहले करना हमारे (टूर्नामेंट प्रसारक) लिए करारा झटका है और इससे टूर्नामेंट से राजस्व और वित्तीय लाभ पर गहरा असर पड़ेगा।' प्रसारकों ने एसीसी से बीसीसीआई से संपर्क करने को कहा और उन्होंने ये स्पष्ट किया कि मीडिया अधिकार करार की प्रतिबद्धताओं के अंतर्गत एसीसी को ये सुनिश्चित करना होता है कि सर्वश्रेष्ठ टीमें टूर्नामेंट में भाग लें।

एशिया कप में कोहली के न खेलने पर शुरु हुआ विवाद,घाटे को लेकर परेशान प्रसारणकर्ता

टीम सलेक्शन में कोई नहीं दे सकता दखल

बीसीसीआई ने इसके जवाब में एसीसी को कहा कि, वे और प्रसारणकर्ता टीम सलेक्शन के मामले में दखल नहीं दे सकते। कौन खिलाड़ी खेलगा और किसे आराम देना है यह सिर्फ ओर सिर्फ सलेक्शन कमेटी के अधिकार क्षेत्र में आता है। बीसीसीआई के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल जौहरी ने परेरा को जवाब में लिखाख् 'कृपया इस बात को समझ लीजिए कि टूर्नामेंट में खेलने आने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन बीसीसीआई का विशेषाधिकार है। एसीसी या इसके प्रसारक किसी एक खिलाड़ी के सलेक्शन का दबाव नहीं डाल सकते न ही चयन समिति के फैसले पर सवाल उठा सकते हैं।'

एशिया कप में कोहली के न खेलने पर शुरु हुआ विवाद,घाटे को लेकर परेशान प्रसारणकर्ता

क्यों नहीं खेल रहे विराट

आपको बता दें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एशिया कप में न खेलने की वजह उनकी थकान है। दरअसल कोहली हाल ही में इंग्लैंड में 84 दिन का टूर करके आए हैं। वहां उन्होंने टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली थी। ऐसे में लगातार ज्यादा क्रिकेट खेलने से विराट काफी थक गए हैं। यही नहीं बीच में उनको कमर दर्द की भी शिकायत हुई थी। ऐसे में बोर्ड ने विराट को एशिया कप के लिए आराम दिया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk