kanpur@inext.co.in
KANPUR : हाल ही में कानपुर को विश्व में सबसे प्रदूषित शहर का खिताब मिला है। सरकारों द्वारा भी प्रदूषण को कम करने के लिए बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं। लेकिन यह दाग तब ही धुल पाएगा जब हम सब प्रदूषण के खिलाफ खड़े होंगे। खाड़ेपुर स्थित अर्रा रोड और गुजैनी में बड़ी नहर के पास फैक्ट्री एरिया में लोगों ने कूड़े में ही आग लगा दी। जबकि कूड़े में आग लगाने को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है। यही नहीं पकड़े जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना भी है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई न होने से लोगों के हौसले बुलंद हैं। इन इलाकों में अक्सर कूड़े के बड़े-बड़े ढेरों को निस्तारित करने की बजाय आग लगा दी जाती है। आसपास के लोगों को सास लेना तक दूभर हो गया है।