-सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहर में, फ्राइडे को देर रात तक व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुटा रहा प्रशासनिक अमला

- कड़ी धूप में भी एक पैर पर नाचते रहे सभी विभागों के अधिकारी, रोड पर खड़े होकर निपटाते रहे सभी काम

KANPUR:

अधिकारियों की चौखट के चक्कर काटते-काटते लोगों की पैरों की चप्पल घिस जाती हैं लेकिन काम नहीं होता है। लेकिन सीएम के शहर आने की भनक भर से ये अधिकारी इस कदर एक्टिव हुए कि बड़े से बड़ा काम चंद घंटों में मुमकिन कर दिखाया। सैटरडे को 'सरकार' यानि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आ रहे हैं ऐसे में फ्राइडे को हर सरकारी विभाग के अधिकारी एक पैर पर नाचते नजर आए। इतनी गर्मी में जो अधिकारी अपने एयरकंडीशंड रूम से बाहर नहीं निकल रहे थे वो सीएम के डर से रोड पर खड़े होकर काम करवाते दिखे।

जब कप्तान ने पकड़ लिया माथा

फ्राइडे को सुबह से ही हर सरकारी दफ्तर में अधिकारी और कर्मचारी पुरानी फाइलों को निपटाने में जुटे रहे। हाल ये था कि कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे ही हर कर्मचारी अपनी कुर्सी में बैठकर काम निपटाता दिखा। दोपहर में पूरा पुलिस अमला सीएसए से लेकर केडीए तक 'परेड' करता नजर आया। दोपहर में शहर की कप्तान डीआईजी सोनिया सिंह पूरे दल-बल के साथ सीएसए पहुंचीं। जहां सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा उस पूरी जगह का बारीकी से इंस्पेक्शन किया। कई बार उन्होंने मातहतों को समझाया लेकिन जब वो नहीं समझे तो अपना सिर पकड़ लिया। उनको भी अच्छे से पता था कि 'सरकार' के शहर आगमन के दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो सब मुश्किल में पड़ जाएंगे। सिर्फ पुलिस कप्तान ही नहीं जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एडीएम सिटी केपी सिंह समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर बल साफ देखा जा सकता था।