lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : अगले दो महीने के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा शहर बनने वाले प्रयागराज में कुंभ के लिए इस बार दोगुना क्षेत्र होगा। करीब 3200 हेक्टेयर क्षेत्र में कुंभ का आयोजन देश-विदेश के श्रद्धालुओं को अपनी नई आभा से लुभाने को तैयार है। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए करीब पांच हजार टेंट की व्यवस्था की है जिसमें से तीन हजार प्रीमियम टेंट की सिटी भी बनकर तैयार है। इनमें प्रवासी भारतीय दिवस पर आने वाले अतिथियों को ठहराने की तैयारी भी है।

मिलेगी देश भर की कला, भोजन

कुंभ में श्रद्धालुओं को न केवल देश भर की हस्तशिल्प को देखने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि वे तरह-तरह के भोजन का भी लुत्फ भी उठा सकेंगे। पहली बार चार बड़े मंच पंडालों से देश भर की लोक, उपशास्त्रीय और शास्त्रीय कलाओं का प्रदर्शन होगा तो पूर्वोत्तर भारत की लोक कलाओं के प्रदर्शन की विशेष योजना भी बनाई गयी है। विदेशी कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन कुंभ की दिव्यता में इजाफा करेगी तो किले की दीवार पर प्रयाग एवं कुंभ के इतिहास से जुड़े लेजर शो का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

20 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र क पेंटिंग से सजाया जाएगा

राज्य सरकार ने कुंभ क्षेत्र ही नहीं, प्रयागराज की हर सड़क और गली को भी कुंभ की आभा से सराबोर किया है। 'पेंट माय सिटी' कैंपेन के तहत 20 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में आकर्षक पेंटिंग्स बनाई गयी है। भारतीय सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पक्ष को दर्शाने के लिए संस्कृति ग्राम भी तैयार किये जा चुके है। पहली बार दुर्ग में श्रद्धालुओं को पवित्र अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन का मौका भी मिलेगा। साथ ही प्रयाग के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए हैरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

- 05 लाख वाहनों के लिए 94 पार्किंग स्थलों का निर्माण

- 01 हजार कैमरों से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रखेगा नजर

- 19 जगहों पर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर भी बनाए गये है

- 09 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया है

- 03 हाईवे का पुनर्निमाण, 10 फ्लाईओवर बनाए गये

- 40 हजार से ज्यादा एलईडी से मेला क्षेत्र होगा रोशन

- 150 एंबुलेंस, एक एयर एंबुलेंस कुंभ में रहेगी तैनात

- 40 बेड का ट्रॉमा सेंटर भी मेला क्षेत्र में बनकर तैयार

- 20 हजार लोगों के लिए रैन बसेरे का किया गया प्रबंध

- 92 मिलियन लीटर प्रतिदिन पेयजल की भी व्यवस्था

कुंभ के लिए 15 दिन पहले यहां से बुक कराएं टिकट, नहीं होगी दिक्कत

कुंभ में बनेगा इतिहास, तीर्थ दर्शन की पूरी होगी आस

National News inextlive from India News Desk