कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं और भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करेगी। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। टीम के सभी खिलाड़ी अपना-अपना बैग ले जाते हुए दिखे।

ind vs wi : पांचवें वनडे से पहले यहां देखे गए टीम इंडिया के खिलाड़ी,देखें क्या कर रहे थे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी स्टाईलिश लुक में नजर आए। वह काला चश्मा लगाए हुए थे। आपको बता दें विराट का विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। सीरीज में हुए 4 मैचों में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम तीन शतक सहित कुल 420 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 140 का रहा।

ind vs wi : पांचवें वनडे से पहले यहां देखे गए टीम इंडिया के खिलाड़ी,देखें क्या कर रहे थे

विराट के अलावा रोहित शर्मा भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। विराट की तरह रोहित भी इस सीरीज में जमकर रन बना रहे हैं। कप्तान की राह पर चलते हुए रोहित ने इस सीरीज में 4 मैचों में 326 रन बनाए।

ind vs wi : पांचवें वनडे से पहले यहां देखे गए टीम इंडिया के खिलाड़ी,देखें क्या कर रहे थे

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक हो गई है। सीरीज के चार मैच खत्म हो गए हैं और भारत 2-1 से आगे है। विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई रहा था। इस सीरीज के शुरुआत में माना जा रहा था कि यह एकतरफा रहेगी। मगर विंडीज ने सफेद गेंद के खेल में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है। रैंकिंग में 9वें नंबर पर स्थित वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे नंबर की भारत को कड़ी टक्कर दी है।

ind vs wi : पांचवें वनडे से पहले यहां देखे गए टीम इंडिया के खिलाड़ी,देखें क्या कर रहे थे

टेस्ट में सीरीज में 2-0 से हारने वाली विंडीज ने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। इसकी बड़ी वजह है युवा विंडीज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। सीमित ओवरों के खेल की बात आती है तो विंडीज टीम का रंग-रूप बदल जाता है। अभी तक खेले गए तीनों वनडे में विंडीज बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम में भले ही क्रिस गेल, पोलार्ड, ब्रावो और लुईस जैसे बड़े-बड़े नाम गायब है मगर इनके युवा बल्लेबाजों के पास बड़ी हिट लगाने की क्षमता है। खासतौर से हेटमॉयर और होप ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया।

ind vs wi : पांचवें वनडे से पहले यहां देखे गए टीम इंडिया के खिलाड़ी,देखें क्या कर रहे थे

टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रन

जिस उम्र में क्रिकेटर रिटायर होते हैं उस एज में शुरू किया था खेलना, बने थे भारत के पहले कप्तान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk