lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और इसकी औपचारिक घोषणा भी की जाने लगी है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण यूपी इंवेस्टर्स समिट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन है जिसमें इस बार करीब एक लाख करोड़ रुपये के एमओयू को धरातल पर उतारा जाना है। साथ ही ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखी जानी है। सबसे खास तोहफा लखनऊ और कानपुर की जनता को मिलना है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी द्वारा घोषित किए गये लखनऊ से कानपुर तक की एलिवेटेड रोड के निर्माण का दिसंबर माह में शुभारंभ होने जा रहा है।

कई बड़े प्लेयर्स आएंगे
आगामी दिसंबर माह में राजधानी में एक बार फिर इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना है। फिलहाल इसका आयोजन 6 और 7 दिसंबर को हो सकता है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य सचिव डॉक्टर अनूप चंद्र पांडे इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अपने एमओयू को धरातल पर लाने के इच्छुक उद्योगपतियों के साथ लगातार बैठकें कर उनकी समस्याओं को सुलझा रहे है।  साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के जरिए लगातार उद्योग लगाने को जरूरी सरकारी विभागों की स्वीकृतियां प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर डिफेंस कॉरीडोर में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को भी बुलाने की तैयारी है। साथ ही एक बार फिर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान केंद्र में प्रदेश के मंत्रियों और अफसरों का जमावड़ा लगेगा।

दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात

दिसंबर माह में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात भी मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा में जेवर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भूमि अधिग्रहण का कार्य अपने अंतिम दौर पर है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है। यह एयरपोर्ट बनने से एनसीआर को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है और वहां पर विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी। इसी तरह कुशीनगर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी दिसंबर में शिलान्यास कराने की तैयारियां चल रही है। कोई अड़चन सामने न आई तो यह सौगात भी पूर्वी उप्र को जल्द मिल सकती है। इसके निर्माण से पूर्वी उप्र के बुद्धा सर्किट को पूरी दुनिया में नई पहचान मिलेगी और देश-विदेश के पर्यटक यहां सुगमता से आ सकेंगे।

एलिवेटेड रोड भी जल्द

खासतौर पर लखनऊ और कानपुर के लोगों की सबसे बड़ी समस्या को दूर करने के लिए दिसंबर माह में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी सौगात दी जानी है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी दिसंबर माह में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास कर सकते है। इस सड़क के बनने के बाद लखनऊ से कानपुर ाक सफर करीब 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। साथ ही ट्रांस गंगा सिटी जैसे इलाकों तक भी दोनों शहरों के लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। ध्यान रहे कि इसका ऐलान करीब चार माह पूर्व हुआ था। इस सड़क को बनाने में करीब 4500 करोड़ रुपये की लागत आनी है। यह पूरी तरह एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा जो बरसों पुराने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रोजाना होने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाएगा।

जानें क्यों 60 किसान करेंगे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का भ्रमण, केंद्रीय मंत्री करेंगे उनका वेलकम

एयरपोर्ट बनने से धुल जाएगा जेवर का कलंक : योगी

National News inextlive from India News Desk