बिजली विभाग के लिए मुनाफे के केंद्र साबित हो रहे जनसुविधा केंद्र

1.71 करोड़ की एक माह में हुई राजस्व वसूली

638 जनसुविधा केंद्रों पर एक माह में डिस्काम के तहत लगे शिविर

53 से 55 शिविरों का आयोजन हो रहा है प्रतिदिन

5868 उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण हो चुका है शिविरों में

1,71, 88, 239 रुपये के राजस्व की वसूली बिजली विभाग ने की

Meerut। ग्रामीण उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे जनसुविधा केंद्र अब मुनाफे का सौदा साबित हो रहे हैं। बिजली विभाग इन जनसुविधा केंद्रों पर मेगा शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर राजस्व वृद्धि करने में जुटा है। इसका नतीजा है कि बिजली विभाग के शिविरों से गत एक माह में पौने दो करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। चीफ इंजीनियर बीएस यादव ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र का विद्युतीकरण करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का इन शिविरों लाभ मिल सके।