मेरठ में अनुशासन के मामले में आगे है डीएन कॉलेज

सबसे ज्यादा हाई जाती है बीकॉम की मेरिट

Meerut. इंटर पास होने के बाद अब स्टूडेंट्स के सामने केवल एडमिशन मिलना ही चैलेंज है. मेरठ में ऐसे कई एडेड व राजकीय कॉलेज हैं, जिसमें प्रवेश से पहले स्टूडेंट हर कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं. मेरठ में अगर अनुशासन वाले कॉलेज की बात करें तो डीएन कॉलेज का नाम सबसे पहले सामने आता है, जिसकी मेरिट इस बार भी हाई जाने के चांस है.

कॉमर्स व साइंस में बेहतर

अक्सर बीकॉम व बीएससी के लिए सबसे बेहतर माना जाने वाला कॉलेज डीएन हर होनहार स्टूडेंट की पहली पसंद है. डीएन कॉलेज ऐसा है जहां हर साल ही सीट के अनुसार आवेदन काफी अधिक आते हैं. ऐसे में मेरिट पिछले कई सालों से हाई ही आती रही है. इस बार 90 प्रतिशत से अधिक पाने वालों की संख्या भी अधिक है जिसके चलते मेरिट और भी हाई जाने के चांस है. डीएन कॉलेज ऐसा है जो नैक में ए ग्रेड ले चुका है. साढ़ पांच एकड़ में फैला हुआ है, कॉलेज में 50 फीसदी ग‌र्ल्स व 50 प्रतिशत ब्वॉयज है कुल 35 सौ स्टूडेंट्स है.

स्मार्ट क्लासेज भी

कॉलेज में स्मार्ट क्लासेज भी है, इस साल हर विभाग में एक स्मार्ट क्लास बनाई गई है, स्टूडेंट के लिए कॉलेज में फ्री वाई फाई की सुविधा है, हर विभाग की अपनी लाइबे्ररी भी है. सेंट्रल लाइबे्ररी में करीब एक लाख 30 हजार बुक्स हैं, इस साल स्टूडेंट को ऑनलाइन भी बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

गरीब छात्रों के लिए

डीएन कॉलेज ने अपने पुरातन छात्रों की मदद से तीन लाख रुपए का फंड एकत्रित किया है. गरीब बच्चों को इससे स्कालरशिप मिलती है.

फूड टेस्टिंग लैब

कॉलेज में नए सत्र में फेड टेस्टिंग लैब शुरु की जा रही है. इसमें स्टूडेंट खाने पीने की चीजों को खुद जांच कर सकेंगे, साथ ही बाहरी लोग भी सैम्पल टैस्ट करा सकेंगे. वहीं कॉलेज में गेम की सुविधा भी है कॉलेज में बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टैनिकस, जिम की सुविधा है.

ये है सीट

बीकॉम 400

बीएससी मैथ्स- 320

बीएससी बायो- 240

बीएससी - स्टेट- 80

बीएससी कम्प्यूटर साइंस सेल्फ फाइनेंस- 80

2018 की मेरिट

कोर्स समान्य ओबीसी एससी

बीएससी बायो यूपी 74.20 73 71.40

अन्य 74.20 73 71.40

बीएससी मैथ्स यूपी 82 81.6 78.2

अन्य 82 81.4 78.2

बीकॉम यूपी 77 76.60 71

अन्य 84.8 82.80 71

बीएससी स्टेट यूपी 70.40 68.80 64.40

अन्य 70.60 70 64.20

कॉलेज में स्टूडेंट हर साल टॉपर लिस्ट में होते हैं, हर विभाग में स्टूडेंट की सोसाइटी बनाकर शैक्षणिक व संस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता है, अनुशासन के साथ ही बेहतर शिक्षा का ध्यान दिया जाता है.

डॉ. बीएस यादव, प्रिंसिपल, डीएन कॉलेज