-बीएचयू में 21, 22 जुलाई को इमरजेंसी मेडिसिन पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

-देश-विदेश के 400 से अधिक एक्सप‌र्ट्स इमरजेंसी में बेहतर इलाज पर करेंगे चर्चा

VARANASI

आईएमएस बीएचयू की ओर से इमरजेंसी मेडिसिन पर एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में 21, 22 जुलाई को किया गया है। अपनी तरह के खास इस कॉन्फ्रेंस में इमरजेंसी चिकित्सा पर डॉक्टर्स मंथन करेंगे। खास बात यह है कि कान्फ्रेंस के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठा व्यक्ति भी अपनी बातें लोगों के सामने रख सकेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के प्रो। सुनित कुमार शुक्ला, डॉ। कुंदन कुमार, डॉ। आनंद श्रीवास्तव व डॉ। डीपी सिंह ने मीडिया पर्सस को दी।

19 को सेमिनार भी

इन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में देश विदेश से करीब चार सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया कि इसके अलावा 19 जुलाई को इमरजेंसी मेडिसिन के बाबत एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें एम्स दिल्ली के डायरेक्टर के साथ ही एम्स के निदेशक, एमसीआई के प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन में भारत के प्रतिनिधि व भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को ट्रामा सेंटर में आपदा प्रबन्धन में अग्रणी इजराइल का चिकित्सकीय दल भी आ रहा है। जो बीएचयू के डॉक्टर्स को को आपदा प्रबंधन के अपने तरीकों से अवगत करायेगा।