-श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति प्रयाग के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलभद्र महाराज का हुआ पूजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति प्रयाग की ओर से सोमवार को पूरी भव्यता के साथ भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा निकाली गई. समिति पदाधिकारियों ने अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता की अगुवाई में विद्या गौरी वाटिका सती चौरा के सामने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलभद्र महाराज का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और उनकी आरती उतारी. मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व वीसी प्रो. जीसी त्रिपाठी व भाजपा शहर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने रथ की रस्सी को खींचकर उसे रवाना किया.

आकर्षक झाकियां करती रही मंत्रमुग्ध

भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा में रथ के आगे-आगे भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा, जटायु महाराज, एरावत हाथी, नरसिंह भगवान, राधा-कृष्ण की आकर्षक झाकियां हर किसी को मंत्रमुग्ध करती रही. ढोल ताशा की धुन पर भक्ति गीतों पर अनुयायी नाचते हुए चल रहे थे यात्रा के मार्गो पर अनुयायियों ने जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगाया. यात्रा सती चौरा, बांस मंडी, मोती महल, चमेली बाई धर्मशाला, अग्रसेन चौराहा से होकर आर्य भवन पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस मौके पर कुमार नारायण, सतीश चंद्र केसरवानी, जयराम गुप्ता, बसंत लाल आजाद, राजेश केसरवानी, गगन गुप्ता आदि शामिल रहे.