--BHU में पुलिस की मौजूदगी में विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी के छात्र को पीटा

-हमलावर स्टूडेंट्स ने बिरला हॉस्टल के पास बाइक व कुर्सियों को भी तोड़ा

VARANASI

चार दिनों की शांति के बाद मंगलवार को बीएचयू का माहौल एक बार फिर गरमा गया। बिरला 'ए' हॉस्टल में पुलिस की मौजूदगी में स्टूडेंट्स ने विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी के एक स्टूडेंट को जमकर पीटा। समीर को चेहरे पर चोट आई है। इतना ही नहीं छात्रों ने पुलिस को भी दौड़ा लिया। तोड़फोड़ की और ईट-पत्थर भी चलाए। इस घटना के बाद बिरला हॉस्टल क्रॉसिंग के पास भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी। पीडि़त छात्र समीर ने इस संबंध में लंका थाने में तहरीर भी दी है। सूचना पर पुलिस-पीएसी के अलावा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया।

जांच करने गयी थी पुलिस

बताते चलें कि एक सितंबर को बिरला हॉस्टल के कुछ स्टूडेंट्स ने विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी के छात्र समीर को क्लास में घुस कर जमकर पीटा था। हॉस्टल में भी पिटाई की थी। इस घटना पर समीर ने लंका थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। मामले की जांच लंका थाने के एसआई रजनीश कुमार सिंह कर रहे थे। इस क्रम में मंगलवार की शाम को दारोगा ने समीर को थाने बुलाया और मौका मुआयना के लिए समीर को हॉस्टल चलने के लिए कहा। एसआई ने समीर को हॉस्टल का वो कमरा दिखाने को कहा जहां उसकी पिटायी हुई थी। इस बीच पुलिस के संग समीर को हॉस्टल में देख विरोधी गुट के छात्र आक्रोशित हो गए और समीर को जमकर पीट दिया। एसआई के साथ भी अभद्रता की। हमलावर छात्रों ने बिरला चौराहे के पास खड़ी एक बाइक को तोड़ने के साथ ही वहां रखी आधा दर्जन कुर्सियों को भी तोड़ दिया। पता चला है कि जांच के लिए हॉस्टल में जाने से पहले पुलिस ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचित नहीं किया था।