- मॉल्स से लेकर पिकनिक स्पॉट रहे लोगों से गुलजार

- एक दूसरे के घर जाकर सेवई देने की निभायी गयी परंपरा

VARANASI

इंसानियत और भाईचारे के पर्व ईद की खुशियों से शहर बनारस लगातार दूसरे दिन रविवार को भी लबरेज रहा। दिन भर लोग त्योहार का लुत्फ उठाते दिखे। एक दूसरे के घर जाकर मिलने जुलने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। शहर के सभी मॉल्स, पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट्स व गंगा घाट ईद की खुशियां मनाने वालों से गुलजार रहे। काफी लोग सारनाथ, दशाश्वमेध घाट पर भी पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। एक माह के रमजान शरीफ के बाद ईद की सेवई से अलग हटकर काफी लोग रेस्टोरेंट में विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेते नजर आये। दूसरे दिन भी अपने परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों के यहां सेंवई की मिठास पहुंचाने का दौर चलता रहा।

'बासी' की परंपरा का किया निर्वाह

विवाहित महिलाओं ने अपने मायके जाकर 'बासी' की परंपरा का निर्वाह किया। नानी के यहां बच्चे भी गये तो उन्हें ईदी भी शानदार मिली। बच्चों में ईदी को लेकर खासा उत्साह रहा।