एसएस हॉस्पिटल बीएचयू में गरीब मरीजों को मिलेगा मुफ्त में भोजन

VARANASI

बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में गरीब मरीजों लिए शुरू किए गए नि:शुल्क भोजन के बाद अब इसमें सहयोग लिए के हाथ जुड़ने लगे हैं। वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने सबसे पहले अपना हाथ बढ़ाया है। उन्होंने गुरुवार को अपना अंशदान एसएस हॉस्पिटल के एमएस प्रो। विजयनाथ मिश्र को सौंपा। उनके बाद आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला व शहर के फेमस न्यूरो सर्जन डॉ। एससी टंडन (निदेशक गैलेक्सी अस्पताल) की ओर से भी एमएस को अंशदान प्राप्त हुआ।

इससे पूर्व एमएस प्रो। विजयनाथ मिश्र 8 बजे हेल्थ सेंटर पहुंचे और अधीनस्थों को कहा कि हर हाल में यहां पहुंचने वाले छात्र/कर्मचारी मरीजों की देखभाल उच्च स्तर पर सुनिश्चित कराई जाए। यदि किसी कर्मचारी के लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी। इसके साथ ही मरीजों को मिलने वाली दवाइयों और मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। प्रो। विजयनाथ मिश्र ने मरीजों की सेवा के लिए सभी चिकित्सकों और स्टाफ को ईमानदरी से आगे आने और मरीजों से अच्छा व्यवहार करने का आग्रह किया।