स्वतंत्रता दिवस पर एसएस हॉस्पिटल में कई सुविधाओं की वीसी करेंगे शुरुआत

VARANASI

बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में 15 अगस्त से कई नई योजनाओं की शुरुआत हो रही है। हॉस्पिटल की कई सुविधाएं अब मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगी। इसमें ऑनलाइन ओपीडी, ऑनलाइन भुगतान, क्यूआर कोड प्रणाली, स्मार्ट पास मशीन, ई-वॉलेट सिस्टम, सीयूजी कार्ड प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बीएचयू के वीसी प्रो। राकेश भटनागर इन सभी सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल में यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों से डेली हजारों मरीज आते हैं। इन्हें ओपीडी के लिए पर्चा बनवाने और नंबर लगवाने के लिए सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है और नंबर देर से मिलने पर उन्हें अस्पताल में ही रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता था। मरीजों की इन समस्याओं को देखते हुए अस्पताल का एप तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से मरीज घर बैठे ही अपना नम्बर लगवा सकेंगे। ऑनलाइन नंबर लगाने के बाद ओपीडी में पहले 30 मरीज एप वाले ही देखे जाएंगे। ऐप के साथ मरीजों के लिए डिजिटल कार्ड की भी व्यवस्था की गई है। जिसे एक बार में मरीज एक निश्चित धनराशि देकर रिचार्ज कर सकेंगे। इस कार्ड से जांच और दवा आदि में खर्च होने के बाद कार्ड लौटाने पर बची हुई धनराशि वापस कर दी जाएगी।