- केन्द्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ओपीडी सहित चार भवनों का किया लोकार्पण

VARANASI

बीएचयू के राजीव गांधी साउथ कैंपस में रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के क्रम में ओपीडी सर्विस का शुभारंभ किया। वीसी प्रो राकेश भटनागर की उपस्थिति में उन्होंने इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं एवं चार नये भवनों का लोकार्पण किया। इन चार नये भवनों में 16 फ्लैट शिक्षक आवास, संरक्षक आवास, हिमाद्रि महिला छात्रावास और कैलाश छात्रावास शामिल रहे। मुख्य कार्यक्त्रम के लेक्चर संकुल में आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने परिसर की विकास यात्रा में इसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया। इसके साथ ही उन्होंने जल संकट को ध्यान में रखते हुए परिसर के बेहतर भविष्य के लिए

मंत्री से मीरजापुर से गंगा जल को परिसर में लाने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग की अपेक्षा की। एमएस प्रो। विजय नाथ मिश्र ने कहा कि ओपीडी के अंर्तगत एलोपैथी, आयुर्वेद तथा नेचुरोपैथी के चिकित्सक नियमित रूप से अपनी सेवा प्रदान करेंगे। जिससे परिसर के छात्र-छात्राओं के साथ ही जनपद के मरीज भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्त्रम का संचालन पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उत्कर्ष त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्र सलाहकार डॉ अजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्त्रम में साउथ कैंपस की प्रो इंजार्च प्रो। रमादेवी निम्मानापलली, आईएमएस के निदेशक प्रो। वीके शुक्ला, एमएस प्रो। विजय नाथ मिश्र, पूर्व एमएस डॉ ओपी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।