VARANASI

गरीब मरीजों को फ्री में इलाज उपलब्ध कराने की योजना धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रही है। इस पहल के तहत गुरुवार को पहली बार एसएस हॉस्पिटल बीएचयू में दो मरीजों को गोल्डेन कार्ड दिया गया। जिनको आज से भर्ती कर भ् लाख तक का उपचार नि:शुल्क आरम्भ कर दिया गया। इसमे एक महिला मरीज मेवाती देवी देवरिया जिले की है जिसे कैंसर है जबकि दूसरा मरीज नन्द लाल प्रजापति झारखण्ड के पलामू का है उसके सीने में दर्द है, तथा इसका बेटा चित्तरंजन भी गुर्दा रोग से पीडि़त है। गोल्डेन कार्ड वितरण का कार्यक्रम हॉस्पिटल के ओपीडी में किया गया। इस अवसर पर आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रविन्द्र जायसवाल, ट्रामा सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो संजीव कुमार गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र जैन, प्रो आरएन चौरसिया, एमएस प्रो वीएन मिश्रा, सीएमओ डॉ वीबी सिंह आदि उपस्थित थे।