गंगा सेवा निधि की ओर से शहीदों की याद में आकाश दीप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

VARANASI

गंगा सेवा निधि की ओर से अमर वीर शहीदों की स्मृति में कार्तिक महीने भर जलने वाले आकाश दीप कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर हुई। काशी में सदियों-सदियों से गंगा घाटों पर अपने पूर्वजों की स्मृति में, उनके स्वर्ग लोक की यात्रा के मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाश-दीप जलाने की परम्परा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना, देशभक्ति गीतों तथा गंगा सेवा निधि के संस्थापक पं। सत्येन्द्र मिश्र जी को श्रद्धासुमन अर्पित करके की गई। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष शुशांत मिश्र ने अमरवीरों को नमन किया। बताया कि इस वर्ष भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में भी एक आकाशदीप निवेदित है। साथ ही पद्मविभूषण अन्नपूर्णा देवी की स्मृति में भी एक आकाशदीप निवेदित करते हैं। इसके अलावा 11 एनडीआरएफ के कांस्टेबल भवानी शंकर, कांस्टेबल राम मिलन चौहान, 112 बटालियन सीआरपीएफ के कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कंन्स्टेबल धर्मेन्द्र यादव व आर्मी के शहीदों के नाम से आकाशदीप प्र”वलित किये गये। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट एडीजी पीवी रमाशास्त्री ने शिरकत की। डॉ। रेवती साकलकर ने गायन प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी, 39 जीटीसी के कर्नल बृजेश सिंह सावियान, आईजी विजय सिंह मीना, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेन्द्र कुमार, विंग कमांडर योगेन्द्र कुमार गुप्ता सहित शहर के गणमान्य मौजूद थे। संचालन अंकिता खत्री ने किया व धन्यवाद प्रकाश आशिष तिवारी ने दिया।