- बिहार बंद को लेकर सड़क से ऑटो भी रहेगी गायब, तो पैदल चलना भी होगा दुश्वार

- विशेष राज्य का दर्जा के लिए सीएम करेंगे पैदल मार्च

- बिहार ऑटो यूनियन 17 मांगों के साथ आयी स्ट्राइक पर

PATNA: आपका संडे बर्बाद न हो इसलिए इस बार आप फैमिली के साथ ही पूरा दिन और रात बिताएं, क्योंकि अगर बाहर निकलने का जोखिम उठाया तो फंस सकते हैं। टू व्हीलर, फोर व्हीलर चलाना मुश्किल होगा और इसके बाद भी अगर आप ऑटो की उम्मीद लगाए बैठे है तो बता दें कि पूरे बिहार में ऑटो चालकों ने बंदी का एलान कर रखा है। अब रही बात पटना की तो यहां पर इसका असर काफी पड़ने वाला है। इसलिए अगर आप ट्रेन-बस स्टॉप पर उतरते हैं तो आपको पैदल सफर करना पड़ सकता है। विशेष राज्य का दर्जा को लेकर जेडीयू की ओर से बिहार बंदी का एलान किया गया है। इसके समर्थन में ऑटो चालक व सिटी सर्विस ने भी बंदी कर डाली है।

सीएम सड़क पर उतरकर करेंगे मांग

विशेष राज्य का दर्जा को लेकर सीएम नीतीश कुमार सीएम आवास से पैदल गांधी मैदान का मार्च करने वाले हैं। इससे पहले जेडीयू की ओर से शनिवार की शाम में थाली पीटा गया। ताकि केंद्र तक उसकी गूंज पहुंचे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल पाए। जानकारी हो कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर बीजेपी ने दो दिन पहले चक्का जाम किया था।