कानपुर। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के सब्र का इम्तेहान जल्द खत्म हो गया है, क्योंकि उनका रिजल्ट बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर जारी हो जायेगा। बिहार बोर्ड की एक प्रेस वार्ता में रिजल्ट की घोषणा की गई। बता दें कि हाल ही में 30 अप्रैल को बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत और फर्स्ट डिविजन से पास छात्रों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया था। इससे अनुमान लगाया गया कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट भी इस साल बेहतर होगा। बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक हुआ था। इसमें 16,35,070 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें 8,84,621 छात्राएं थीं और 8,08,736 छात्र थे।
bseb,bihar board inter 10th result 2019: बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी,80 परसेंट छात्र पास

80 परसेंट बच्चे पास

इस बार की बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80।73 परसेंट विद्यार्थी पास हुए हैं। पटना से एक भी छात्र टॉपर नहीं है। टॉप 10 में इस बार 18 छात्रों का नाम है। इनमें 16 छात्र सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई के हैं, जबकि दो अन्य स्कूलों के हैं। बिहार शिक्षा विभाग के सचिव आर के महाजन, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की उपस्थिति में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया। सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई के सावन राज भारती 483 अंकों के साथ स्टेट टॉपर हैं। इसके बाद इसी विद्यालय के रॉनित राज 483 अंकों के साथ सेकंड टॉपर हैं। फिर, प्रियांशु राज 481 अंकों के साथ तीसरे, 480 अंको के साथ आदर्श रंजन चौथे पोजीशन पर हैं। ये सभी सिमुताला आवासीय विद्यालय के हैं। बता दें कि चौथे पोजीशन पर आदर्श रंजन के अलावा 480 अंको के साथ आदित्य रॉय और प्रवीण प्रखर भी हैं। छठे स्थान पर बेतिया के एक छात्र और नौवे नंबर पर मधुबनी के एक छात्र का नाम है। बाकी पांचवें, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर भी सिमुलतला के छात्र का ही कब्जा है।

यहां देखें रिजल्ट
ये रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट http://www.bsebresult.online के साथ साथ http://www.bsebonline.org पर देख सकेंगे।

कानपुर : जापान में 3 साल नौकरी कर लौटा भारत, पास किया सिविल सर्विसेस एग्जाम

 

National News inextlive from India News Desk