मान गए मांझी

इससे पूर्व की मुलाकात के बाद हुए समझौते के बाद मांझी और शाह ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। बैठक से पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि सीटों को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। इससे पहले ख्ाबर आई थी कम सीटें मिलने से मांझी नाराज थे। लेकिन, बाद में बीजेपी नेताओं से हुई मुलाकात के बाद 20 सीटों पर ही मान गए।

रिकार्ड जीत होगी हासिल

अमित शाह ने कहा कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा। बिहार के विकास के लिए ऐसी सरकार चाहिए, जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर सके। हमारी सरकार विकास के वादे पूरे कर रही है। शाह ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसमें अभी से दरारें पड़ने लगी है। जनता परिवार से मुलायम सिंह यादव अलग हो गए हो गए हैं। ऐसे में वह सरकार क्या चलाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश, राजद के लालू प्रसाद से गठजोड़ करके अपराध मुक्त बिहार देने का वादा कर रहे हैं, जिनके कार्यकाल को जंगलराज के नाम से जाना जाता है।

मुख्यंमत्री के नाम का अनाउंस बाद में

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में चुनाव के बाद राजग के विधायक तय करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ मजबूरी में बना गठबंधन है। दूसरी तरह समान विचारधारा का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने कांग्रेस, राजद और जदयू को राज्य पर शासन करने का मौका दिया है। शाह ने कहा, हम बिहार के लोगों से राजग को एक मौका देने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सत्ता में आया तो राज्य में विकास के सपने को साकार किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk